Coronavirus Update: PM Modi ने Oxygen Supply पर की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश | वनइंडिया हिंदी

2021-04-16 129

Corona cases are increasing in the country. Many other devices, including oxygen, have started falling short in hospitals due to the increasing number of patients. Complaints are not being received from many states for not getting adequate supply of medical oxygen. Meanwhile, PM Narendra Modi has held a comprehensive review meeting to ensure adequate medical grade oxygen supply in the country.

देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर अस्पतालों में ऑक्सीजन समेत कई अन्य उपकरण कम पड़ने लगे हैं। कई राज्यों से लगातार मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई ना मिल पाने की शिकायतें सामने आ रही हैं। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में पर्याप्त मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक समीक्षा बैठक की है।

#PMModi #OxygenSupply #Coronavirus

Videos similaires